समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। विधा साँस्कृतिक सामाजिक संस्था, अजनारा इंटीग्रिटी राज नगर एक्सटेंशन द्वारा वस्त्र दान का कार्यक्रम आयोजित किया। विधा संस्था की इस मुहिम में अजनारा इंटीग्रिटी सोसाईटी के निवासियों ने अपने पुराने वस्त्रों का दान कर भरपूर सहयोग दिया। विधा प्रति वर्ष ठंड आने से पहले इस कार्यक्रम का आयोजन करती है और पिछले नौ वर्षों से यह आयोजन हो रहा है I सभी के सहयोग से एकत्रित किए गए वस्त्रों को राज नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों, सिक्योरिटी गार्ड्स और घरेलू मेड के बीच वितरित किया गया। इस अवसर पर एन सी पाराशर, आर के बिसारिया, शरद त्रिपाठी, रोहित भार्गव, अजीत श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, बी एन दवे, रूपा लांबा, नीरज त्यागी, सुष्मिता दास, राकेश गोयल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment