सुबोध उनियाल के हाथों कोरोना वाँरियर सम्मान से नवाजे गए विशाल त्यागी



वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज

नरेन्द्रनगर। धर्मानद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कार्यरत छायाकार विशाल त्यागी द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने शाल ओढ़ाने के साथ प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना वारियर सम्मान से सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि नरेंद्रनगर के काँडा में स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में  पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कार्यरत छायाकार विशाल त्यागी ने वैश्विक महामारी कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप अपनी जान की परवाह न करते हुए उत्कृष्ट फोटोग्राफी कर अदम्य साहस का परिचय दिया था।

इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने  छायाकार विशाल त्यागी की उत्कृष्ट फोटोग्राफी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में अदम्य साहस का परिचय देते हुए उन्होंने जिस तरह से फोटोग्राफी करके मरीजों की तरफ शासन -प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया उसके लिए त्यागी ना सिर्फ बधाई के पात्र थै ,बल्कि सम्मान के हकदार भी थे,जो उन्हें प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के हाथों प्रदान किया गया।

प्राचार्य प्रो०उभान ने कहा कोरोना काल में सराहनीय कार्यों के लिए विशाल त्यागी की प्रदेश भर के विभिन्न मंचों पर जिस जिस तरह से प्रशंसा होती रही है, वह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है।

अपने को कोरोना वाँरियर सम्मान से नवाजे जाने पर गदगद दिखे छायाकार विशाल त्यागी ने वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल व महाविद्यालय के प्राचार्य और समस्त स्टाफ का आभार जताते हुए कहा कि सम्मान मिलने से अब अपने कार्य क्षेत्र में मेरी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई हैं। कहा कि अपनी हर जिम्मेदारी का निर्वहन वे निष्ठा पूर्वक करने का प्रयास करेंगे।

इस मौके पर स्थानीय जनता,महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं ,शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Comments