रोटरी क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। बेनेट विश्वविद्यालय में सामाजिक सेवा क्लब रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद मिलेनियल्स के साथ रोटरेक्ट क्लब ऑफ वैशाली के मेंबर्स द्वारा   रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।    रक्तदान शिविर बेनेट विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया  रक्तदान करने वाले नई उम्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया  रक्तदान कर उन्हें अच्छा  अनुभव किया और उनके रक्तदान दान एक कार्य दिवस पर  कुल 700 पंजीकरण  किए गए यह स्पष्ट रूप से इस आयोजन को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है  कुछ विशेष उल्लेख रोटरी नोएडा ब्लड बैंक के 25 डॉक्टरों, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना जाने माने रोटेरियन संदीप मिगलानी और रागिनी मिगलानी के नेतृत्व वाले रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद मिलेनियल्स, वंश मिगलानी —प्रेसिडेंट रोटरेक्ट क्लब ऑफ वैशाली, रोटेरियन सोनिया मिगलानी, डीआरआर सिद्धांत आर्या और दोनों छात्र क्लबों के अध्यक्ष - चिराग पाहुजा और संचय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे

Comments