समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद सफायर आध्यात्मिक नगर इण्टर कॉलेज के छात्र.छात्राओं को अनमोल तोहफा देगा। क्लब कॉलेज में बायो लैब व कंप्यूटर लैब बनवाएगाए जिसकी लागत 25 लाख रुपये होगी। बायो लैब व कंप्यूटर लैब के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र.छात्राओं ने भाग लिया। क्लब की अध्यक्ष रीना गुप्ता व प्रोजेक्ट चेयर अनीता सिंघल ने बताया कि यह अपनी किस्म का एक पहला प्रोजेक्ट है। उत्साह इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनने वाले इस प्रोजेक्ट में सभी बच्चों को बायोलॉजी और कंप्यूटर पढाई की सुविधा मिलेगी। रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्नाए नीलूए डीजीएन प्रशांत राजए शरत जैनए दीपक गुप्ताए किरण गोयलए पूर्ति बंसल आदि भी मौजूद थे। प्रिंसिपल जे पी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment