पार्षद सरदार सिंह भाटी ने चौपाल लगाकर की क्षेत्र के लोगों चाय पर चर्चा



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। छावड़ा कालोनी में महेश चौहान समाचार के यहाँ भाजपा पार्षद सरदार सिंह भाटी के साथ  चौपाल लगा कर चाय पर चर्चा किया गया क्षेत्र में जन समस्यायों और नगर निगम सम्बंधित साफ सफाई की वेवस्था पर विचार विमर्श कर समस्याओ का मोके पर निस्तारण कराया गया। वही महेश चौहान समाचार ने बताया कि पार्षद ने हमारी समस्याओ को सुना और मौकेपर निस्तारण कराया इसकी लिए क्षेत्र की जनता ने पार्षद का धन्यवाद किया ।

इस मौके पर मौजूद सरदार सिंह भाटी  महेश चौहान समाचार कैलाश यादव मुकेश यादव रामपाल उपाध्याय पंडित तारा कांत झा दीपक सेन राम अवतार चौधरी मनीष नायक अनील सक्सेना खेतन मथुलिया विनीत माथुर आदि लोग रहे मौजूद ।

Comments