समीक्षा न्यूज नेटवर्क
दादरी। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दादरी की 10वीं बैठक महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री जी के मोहंती की अध्यक्षता में नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी में 27 दिसंबर, 2022 को सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री मोहंती ने हिंदी की प्रगति में नराकास की भूमिका की सराहना की और आशा व्यक्त की कि सभी सदस्य कार्यालयों का राजभाषा प्रगति में उल्लेखनीय योगदान रहेगा।
इस बैठक में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों की राजभाषा हिंदी की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री करनैल सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा एनटीपीसी दादरी की राजभाषा संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी।
श्री मोहंती ने सभी सदस्य कार्यालयों से अपील की कि राजभाषा हिंदी में सरकारी कामकाज करना हमारा संवैधानिक दायित्व है। उन्होने कहा कि कार्यालय में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करें, इससे जनता से जुडना आसान होगा। श्री मोहंती ने कहा कि राजभाषा की प्रगति में सदस्य कार्यालयों को अपना संपूर्ण योगदान देना चाहिए तभी हम अपने लक्ष्यों को समय पर प्राप्त कर सकेगें।
बैठक के दौरान नराकास दादरी के सदस्य सचिव एवं प्रबंधक (राजभाषा), श्री आलोक अधिकारी ने राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2022-23 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला तथा सदस्या कार्यालयों से प्राप्त छमाही रिपोर्ट की उपलब्ध्यिं एवं कमियों के बारे में बैठक में चर्चा की।
इस बैठक में दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के 27 कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों के कार्यालय प्रधान एवं राजभाषा अधिकारियों सहित महाप्रबंधक (अनुरंक्षण) श्री जीयूवीएम राव उपस्थित रहे। बैठक के दौरान नोएडा सीमा शुल्क कार्यालय के प्रधान आयुक्त श्री जोगीरंजन पाणिग्राहि ने अपने कार्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘‘ज्योति’’ की एक प्रति महप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री जी के मोहंती को प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में सचिव एवं प्रबंधक (राजभाषा), श्री आलोक अधिकारी द्वारा अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Comments
Post a Comment