राजेश भास्कर—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णतःअंकुश लगाने के तहत चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत मथुरापुर, भूपखेड़ी, महमूदपुर, शेरपुर का जंगल तथा हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 110 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब 3000 किलोग्राम लहन वरामद हुआ ।अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए।इसी क्रम में अन्य आबकारी टीमों द्वारा जनपद गाजियाबाद स्थित मैरिज हाल /बैंक्वेट हाँल एवं हाईवे स्थित ढाबों पर चेकिंग की गई। सभी मैरिज हाल/ बैंक्वेट हाल संचालकों को उनके लॉन में गैर प्रांत की शराब पाए जाने में कड़ी कार्यवाही किये जाने एवं बिना लाइसेंस लिए शराब न पिलाने की चेतावनी दी गई। तत्पश्चात जनपद की देशी शराब, विदेशी मदिरा एंव बीयर दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर स्टाँक का मिलान किया गया एवं बोतलों पर चस्पा क्यू.आर.कोड. को स्कैन किया गया। विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान संचालित करने के निर्देश दिए गए।अन्य प्रांत से अवैध शराब के परिवहन को रोकने हेतु आबकारी की टीमों द्वारा डासना एवं दुहाई टोल प्लाज़ा पर दिनांक 5/12/2022 को देर रात्रि तक चेकिंग अभियान चलाया गया।
Comments
Post a Comment