30 वाॅ शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट लीग टूर्नामेंट: वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट की लगातार दूसरी जीत
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
ऑल राउंडर यश गर्ग का शानदार प्रदर्शन( 89 रन और 4 विकिट)
गाजियाबाद। खेले गए मैच में वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट ने एबिलिटी क्रिकेट एकेडमी, ग्रेटर नोएडा को संघर्षपूर्ण मैच में 24 रन से हराया।
टॉस वीवीआइपी इंस्टिट्यूट गाजियाबाद ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया टॉस जीतकर पहले खेलते हुए वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट ने 36 ओवर में 10 विकेट खोकर 180 रन बनाए। एक समय पर वीवीआइपी इंस्टिट्यूट 40 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी लेकिन यश गर्ग की साहसिक पारी 89 रन (5 चौक्के 8 छक्के) की बदौलत वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट ने 36.1 ओवर में 180 रन बना लिए। हसन साहिल ने 22 रनों का योगदान दिया।
एबिलिटी क्रिकेट अकैडमी, ग्रेटर नोएडा के विवेक सैनी सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 5 ओवर में 24 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया गगन कौशिक, प्रशांत और विवेक ने भी 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबिलिटी क्रिकेट एकेडमी, ग्रेटर नोएडा की पूरी टीम 32 ओवर में 156 रन बनाकर आउट हो गई और 24 रन से यह मैच हार गई।
एबिलिटी क्रिकेट अकैडमी, ग्रेटर नोएडा के उत्कर्ष पांडे ने 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। अवनीश मिश्रा ने 34 और विवेक सैनी ने नाबाद 37 रन बनाए।
वीवी आईपी स्टूडेंट ऑफ क्रिकेट के यस गर्ग ने 7 ओवर में 18 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई, लखन सिंह ने 2 विकेट लिए। आकाश तेवतिया, अब्दुल वहाब भरत और तरुण ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया।
यश गर्ग को उनके शानदार प्रदर्शन 89 रन और 4 विकेट लेने के लिए प्रख्यात समाजसेवी और सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी(सुभास पार्टी) के वार्ड 49 (नंद ग्राम/ मरियम नगर) से सभासद प्रत्याशी आर पी शुक्ला ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी। मैच में अंपायरिंग सत्येंद्र और विनय शर्मा ने की स्कोरिंग की जिम्मेदारी आयुष पंडित ने निभाई।
Comments
Post a Comment