वार्ड 82 जवाहर पार्क में पार्षद के विरुद्ध जनता का फूटा गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

साहिबाबाद। श्री कालीचरण पहलवान वरिष्ठ भाजपा नेता के नेतृत्व में वार्ड 82 जवाहर पार्क पार्षद के विरुद्ध जनता द्वारा इकट्ठा होकर पार्षद द्वारा किए गए जा रहे पक्षपात पूर्ण एवं सौतेले व्यवहार के विरुद्ध नारेबाजी एवं जन आंदोलन किया गया तथा जनता द्वारा पार्षद के विरुद्ध काम न करने के गंभीर आरोप लगाए गए श्री कालीचरण पहलवान वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा मांग की गई कि वार्ड नंबर 82 में जो मुख्य रोड बन रहा है उसे टुकड़े-टुकड़े में ना बनाते हुए पूरे मुख्य रोड का पूर्ण काम किया जाए 5 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी रोड का कोई भी काम नहीं किया गया बल्कि विरोध वर्ग एवं समुदाय के लोगों के सामने रोड का काम करवाया जा रहा है उपस्थिति जनता ने भी पूरे जोर ढंग से इस मांग का समर्थन किया हिंदू वर्ग के निवासियों के घरों एवं कॉलोनियों में पार्षद द्वारा 5 वर्षों में कोई काम नहीं कराया गया जनता द्वारा तीव्र रोड एवं आक्रोश दिखाते हुए नारेबाजी की गई तथा थोड़े समय के लिए रोड पर धरना भी दिया आ गया तथा जनता ने वर्तमान पार्षद नगर आयुक्त एवं महापौर से मांग की कि पार्षद द्वारा अभी तक सड़क निर्माण नाली निर्माण बिजली पीने के पानी की सप्लाई कॉलोनी एवं नाली की सफाई नहीं की जा रही है यह सभी कार्य बिना पक्षपात के तुरंत करवाए जाएं अन्यथा जनता द्वारा तीव्र आंदोलन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है वर्तमान पार्षद सौतेले व्यवहार ना अपनाते हुए उपरोक्त सभी कार्य शीघ्र किए जाएं अन्यथा के आंदोलन किया जाएगा ऐसी चेतावनी द्वारा नगर आयुक्त  एवं वर्तमान पार्षद को दी गई है भोपाल यादव डोगरा बाबू डॉ अरुण चतुर्वेदी गुड्डू बबलू सोमनाथ सिंह अशोक सिंह मोनू सिंह सतेंद्र कुमार अमर सिंह विजय सिंह ज्ञानेंद्र सिंह लवदीप  शुभम रोहित क्रांति नीता मिश्रा सविता लाजवंती रजनी रानी रेखा रूपवती एवं मोनू इत्यादि लोग प्रदर्शन में उपस्थित रहे।

Comments