अशोक कुमार शुक्ला ने मैराथन में जीता सिल्वर मैडल



अशोक सपड़ा—समीक्षा न्यूज 

मुम्बई। विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा मैराथन का 7वां संस्करण 25 दिसम्बर 2022 को सुबह 7 बजे से शुरू व,9 बजकर 30 मिनिट पर समाप्त हुआ जिसमें भजन गायिका अनुराधा पौड़वाल जी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया व ऋषभ गिरी युवा उभरते गायक ने शिरिकत  किया। अशोक कुमार शुक्ला जी,( रेलवे सुरक्षा बल मुम्बई कंट्रोल रूम में ) सीरियल नम्बर 1033 द्वारा सीरियल 1033 उम्र 51 से 59 वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त करकर सिल्वर मैडल हासिल किया गया

Comments