मुख्य विकास अधिकारी डा० राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की बैठक सम्पन्न
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी डा० राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की गई। जिसमें सभी जिला समन्वयक राष्ट्रीयकृत बैंक, प्रथमा बैंक, जिला प्रबन्धक सहकारी बैंक एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक जनपद गाजियाबाद को किसान क्रेडिट कार्ड धारक कृषकों को रबी फसल गेंहूँ, सरसों व आलू का बीमा 31.12.2022 तक अवश्य करने के निर्देश दिये गये। इस वर्ष कुल 154 ग्राम पंचायतो में गेंहूँ, पाँच ग्राम पंचायतो में सरसों व तीन ग्राम पंचायतो में आलू फसल को अधिसूचित किया गया है। कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशु पालन विभाग, गन्ना विभाग, सहकारिता विभाग के अधिकारियों को योजना के ग्राम स्तर तक कृषकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये है। जिसके लिये दिनांक 06 क्रमशः 07 08 व 10 दिसम्बर को विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी क्रमशः विकास खण्ड रजापुर, लोनी, भोजपुर में आयोजित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा गत वर्ष रबी 2021 के फसल क्षति पूर्ति से लाभान्वित कृषक श्री तिलक राम श्री सुरेन्द्रपाल, श्री अजीत सिंह व श्रीपाल सिंह विकास खण्ड लोनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गत वर्ष रबी 2021 में कुल 98 कुषकों को रू0 212444.00 की गेंहूं की फसल में क्षति पूर्ति बैंकों के माध्यम से दी गई है।
Comments
Post a Comment