संजय सिंह ने किया जिला कारागार डासना का किया औचक निरीक्षण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

डासना। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के सदस्‍य सचिव माननीय संजय सिंह द्वारा जिला कारागार डासना का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट़ेट नूतन द्विवेदी एवं अपर मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट़ेट निष्‍चल सिंह‍ उपस्थित रहे। मा0 सदस्य सचिव द्वारा जिला कारागार में निरूद्व बंदियों के जीवन को सावारने हेतु दिये जा रहे प्रशिक्षणों का जायजा लिया गया एवं जेल अ‍धीक्षक को निर्देशित किया गया कि निरूद्व बंदियों को इस प्रकार के प्रशिक्षण दिया जाए कि वह कारागार से रिहा होने के पश्‍चात सम्मानजनक एवं गरिमा पूर्ण जीवन व्‍यतीत कर सकें। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कारागार में निरूद्व बंदियों को सिलाई-कढ़ाई, बुनायी आदि चीजों का प्रशिक्षण दिया जाता है। मा0 सदस्‍य सचिव द्वारा कारागार में निरूद्व बंदियों एवं पराविधिक स्‍वयं सेवकों से वार्तालाप की गयी तथा उनकी समस्‍यों को सुना गया। उन्होंने जिला कारागार की पाकशाला एवं चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। चिकित्‍सालय में मानसिक रोगी बंदियों का उपचार विशेषज्ञ डाक्‍टरों के द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये तथा जिला कारागार में मानसिक रोगी बंदियों की जॉच व उपचार न हो पाने की स्थिति में विशेषज्ञ चिकित्‍सीय सुविधा उपलब्‍ध कराये जाने के कड़े निर्देश दिए। पाकशाला का जायजा करते समय मा0 सदस्‍य सचिव द्वारा कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि रो‍गी बंदियों के साथ-साथ सामान्‍य बंदियों को भी पौष्टिक व गुणवत्‍तापूर्ण भोजन दिया जाए। जिला करागार बंदियों को हस्‍तकला से सम्‍बन्धित प्र‍शिक्षण भी दिये जा रहें है, जिसके सम्‍बन्‍ध में मा0 सदस्‍य सचिव द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बंदियों के द्वारा हस्‍त निर्मित वस्‍तुओं व कपडों को हस्‍तकला के बाजार में विक्रय हेतु प्रेषित करें जिससे बंदियों को उनकी मेहनत का उचित मूल्‍य प्राप्‍त हो सके। 




Comments