धनसिंह— समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी गुरुवार को संस्था के मेरठ मंडल प्रभारी व जिलाध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में जनपद के पहले पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा से मिले। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा। संस्था के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर का स्वागत व अभिनंदन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी प्रमुख चौराहों को जाम से मुक्त कराकर लोगों को राहत दिलाने, प्रत्येक माह व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने, व्यापारियों के साथ होने वाली धोखाधडी व ऑनलाइन ठगी पर रोक लगाने, व्यापारियों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने, घटनाओं को रोकने के लिए शहर के प्रत्येक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और सर्दियों में चोरियों की वारदात अधिक होती हैं, अतः उन पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि में पुलिस गश्त बढाई जाए।
Comments
Post a Comment