सुशील कुमार शर्मा-स्वतंत्र पत्रकार- समीक्षा न्यू
गाजियाबाद। आर्य समाज चंद्रपुरी में ब्रह्म ऋषि योग गुरु राकेश शर्मा के सानिध्य में एक हवन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एवं यजमान सुरेश कश्यप पूर्व एमएलसी थे। आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया था। पता चला कि आज ही सुरेश कश्यप पूर्व एमएलसी की 28 वीं शादी की सालगिरह भी है । सभी ने शादी की सालगिरह की सुरेश कश्यप को बधाइयां दी एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । करीब 100 बच्चों को पूर्व एमएलसी ने इस अवसर पर चॉकलेट बाटी। बाबा अंबेडकर अमर रहे के उद्घोष के साथ भारत माता की जय तथा वंदे मातरम का उद्घोष किया गया । राकेश शर्मा योगगुरु द्वारा सभी को आशीर्वाद दिया गया तथा 100 बच्चों को खाना खिलाया गया ।हवन में मुख्य रूप से सुरेश कश्यप पूर्व एमएलसी, योग गुरु ब्रह्मर्षि राकेश शर्मा , अशोक भारती , राजेंद्र प्रधान , डॉक्टर ओपी अग्रवाल, अनिल कश्यप अश्वनी बत्रा ,राकेश गुप्ता पूर्व पार्षद पटेल नगर, अनिल जिंदल, मनमोहन ,प्रेमलता कोरी, मीना गांधी, विनीता पाल एवं करीब 100 बच्चे नगर निगम स्कूल के मौजूद थे। योगगुरु राकेश शर्मा द्वारा सभी को खाना खिलाया गया तथा उन्होंने सभी को आशीर्वाद दिया।
Comments
Post a Comment