समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। ऋषिकेश, उत्तराखंड में आयोजित स्टेट योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया। उन्होंने दो कैटेगरी में पहला व दो में दूसरा स्थान प्राप्त किया। यूनिवर्सल योगा स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन द्वारा 26 व 27 नवंबा को आयोजित स्टेट योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद के कक्षा 9 के छात्र सौम्य गौतम व कक्षा 11 के छात्र काव्य गौतम ने आर्टिस्टिक पेयर केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में काव्य गौतम ने ट्रेडिशनल योगासन बॉयज केटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ट्रेडिशनल योगासन गर्ल्स केटेगरी में कक्षा 1 की छात्रा योगमाया पाण्डेय ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीनों बच्चों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट व मैडल से सम्मानित किया गया। स्कूल की निदेशक विभा रावत, प्रधानाचार्य रत्ना त्यागी व हेड मिस्ट्रेस उपाली भट्टाचार्या ने तीनों बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन की बधाई दी।
Comments
Post a Comment