सृष्टि पंजाबी जत्था द्वारा सिप्रा सृष्टि सोसाईटी में धूमधाम से मनाई 'लोहड़ी'



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। सृष्टि पंजाबी जत्था द्वारा सिप्रा सृष्टि सोसाईटी इंदिरापुरम में 13 जनवरी को लोहड़ी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंजाबी गीतों तथा कई अन्य तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये और पूरे रिति रिवाज के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया गया। डीजे तथा ढ़ोल पर लोगों ने खूब आनन्द उठाया। इस पंजाबी जत्था के मुख्य सदस्य ऋषभ राणा, जेएस भाटिया, सुशील कपूर, मीनू दत्ता, कोमल राणा, सुनील दत्त शर्मा, सुरेन्द्र नारंग, शिवानी कपूर, जसविन्द्र भाटिया, जसवीर सिंह, विशाल कपूर, सुरेन्द्र राणा, परेश दत्त, अन्जू सिन्हा आदि मौजूद रहे।







Comments