समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। पंजाबी सभा गाजियाबाद द्वारा इंदिरापुरम में लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर पूरे रिति रिवाजों के साथ लोहड़ी मनाई गयी। ढ़ोल और डीजे पर लोग खूब नाचकर और झूमकर आनन्द लिया। इस अवसर पर पंजाबी गीतों सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। उपस्थित गणमान्यों ने लोहड़ी पर्व के बारे में अपनी अपनी बात रखते हुए मिलजुलकर प्रेम के साथ रहने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस दौरान इंदिरापुरम गुरूद्वारा के प्रधान डॉ.गुरप्रीत (आॅक्सीजन मैन) को पंजाबी सभा का संरक्षक भी बनाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से विनोद गुलाटी, रमन राजा संरक्षक, एसपी सिंह, प्रवीन सेठी, हरमीत बक्शी अध्यक्ष, मनबीर सिंह भाटिया महासचिव, ऋषभ राणा कोषाध्यक्ष, नरेश अरोड़ा उपाध्यक्ष, गीतिका नारंग, हर्ष भाटिया, पीपी सिंह, सतीश अरोड़ा, कोमल राणा, तवरीन बक्शी, धीरज मनचंदा, मनोहर लाल दुग्गल, विनोद भल्ला, हरीश मनचंदा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। बड़ी संख्या में महिलाऐं एवं बच्चें भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment