समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। जय भवानी राजपूताना संगठन द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ध्वजा रोहण राम नगर शिव मंदिर में किया गया जिसमें समाज के अध्यक्ष श्री मनवीर सिंह चौहान, महामंत्री उमेद बर्गली, संघठन मंत्री श्री ओमवीर सिंह जादौन, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह तोमर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिनव राजपूत, वह मुख्य अतिथि श्री विराट सिंह उपस्थिति रहे। वक्ता में श्री उमेद बर्गली जी ने वीर हकीकत राय जी के बलिदान को याद किया गया।
श्री मनवीर सिंह चौहान जी ने बसंत पंचमी उत्सव का महत्व के बारे में बहुत सुंदर उद्वोधन किया जिसमे कनावली पुस्ता वसुंधरा में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित किया जा रहा है जिसमे लगभग 18 लाख रुपए का खर्चा आ रहा है जिन भाईयों को अपना योगदान देंना हैं वह श्री महेन्द्र सिंह तोमर कोषाअध्यक्ष जय भवानी राजपूताना संगठन अर्थला 9899394616 से संपर्क कर सकता है
Comments
Post a Comment