8 अप्रैल से 16 अप्रेल तक होगा तपस्वी चैतन्य गुरू के सानिध्य में ध्यान मनोयोग साधना शिविर



समीक्षा न्यूज—सुशील शर्मा

गाजियाबाद। तपस्वी चैतन्य गुरु के सानिध्य में  ध्यान मनोयोग साधना शिविर का आयोजन आगामी 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक क्लब , वीवीआईपी एड्रेसेस, राजनगर एक्सटेंशन,गाजियाबाद में होगा।  इस संबंध में गत दिवस    क्लब में  शिविर के संदर्भ में सभी पूर्व साधको के साथ तपस्वी चैतन्य गुरु की उपस्थिति में मीटिंग हुई जिसमेें  चर्चा के दौरान कुछ निर्णय लिए गए तथा सभी साधकों को शिविर के संदर्भ में प्रचार -प्रसार करने के लिए भी कार्ययोजना बनाई गई ।मीटिंग में प्रज्ञा चैतन्य फाउंडेशन ट्रस्ट , गाजियाबाद के अध्यक्ष परवीन खरबंदा ,सचिव यश जुनेजा , आर पी शर्मा,सूरज जुनेजा,, वंशिका कालिया, दर्शन अग्रवाल व अन्य साधक मौजूद थे।

Comments