धनसिंह—समीक्षा न्यूज
सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने विधानसभा क्षेत्र में जनचौपाल की आयोजित
साहिबाबाद। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने शुभधाम सोसाइटी, परशुराम पार्क, राजेंद्र नगर सेक्टर 3, आरएम ब्लॉक राजेंद्र नगर, बैंड बाजा बारात शालीमार गार्डन में जन सुनवाई की। जनता की समस्या सुनी तथा उनके निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि आज माननीय मोदी जी योगी जी के नेतृत्व में जनहित, लोकहित, राष्ट्रहित की सोच वाली सरकार चल रही है। विकास का मतलब हीरा (HIRA) है। जिसमें एच से हाइवे, आई से इंटरनेट, आर से रेलवे और ए का मतलब एयरवेज है। यही विकास की नई कहानी है। करीब 97 प्रतिशत मोबाइल देश में बन रही हैं। सस्ती और प्रभावकारी दवाइयां देश में बन रही हैं। कोरोना के दौरान हमने 100 से अधिक देशों को वैक्सीन पहुंचाई। भारत अब लेने वाला नहीं देने वाला भारत बन चुका है। ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में जापान को पछाड़ कर भारत विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
एक समय था, जब देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं यहां से एक रुपया भेजता हूं, 15 पैसे पहुंचते हैं 85 न जाने कहां चले जाते हैं? लेकिन आज डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से माध्यम सालाना लाखों किसानों के खाते में 6000 हजार रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
यूक्रेन में फंसे 32 हजार बच्चों को प्रधानमंत्री ने सुरक्षित घर वापस लाया। यहीं नहीं दूसरे देश के बच्चे भी तिरंगा लेकर सुरक्षित बाहर आ गए। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जमाने में जब पैसा आता था तो कटोरे में छेद रहता था। आज प्रदेश में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, एम्स, एक्सप्रेस-वे जैसे विकास के कार्य प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है। विकास की कहानी लिख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई राजनीति को जन्म दिया है।
शोषितों, वंचितों, किसानों, युवाओं सबका विकास हुआ है। कोई भूखा न सोए, ऐसी व्यवस्था प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने गरीब अन्न कल्याण योजना के माध्यम से की। पहले बिजली पहुंचाना सरकार का एहसान होता था। अब 12 महीने 24 घंटे घर-घर बिजली पहुंच रही है। 12 करोड़ बहनों को इज्जत घर दिया। अकेले यूपी में 45 लाख प्रधानमंत्री आवास बने हैं। सही और गलत का अंतर समझना होगा।
सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने जनता की समस्या पर गंभीरता के साथ ध्यान देकर उन्हें हल करने का आश्वासन दिया। समस्या से संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
इस मौक़े पर पार्षद हेमलता शर्मा, आलोक शर्मा भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment