जीडीए ने वैभवखंड, इंदिरापुरम में की गयी अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जीडीए के प्रवर्तन जोन 6 अंतर्गत इंदिरापुरम वार्ड नम्बर 99 वैभवखंड में निर्माण विभाग के दस्ते ने जीडीए पुलिस बल और स्थानीय पुलिसदल के साथ मिलकर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। कार्यवाहक पार्षद अभिनव जैन के हवाले से पार्षद प्रतिनिधि प्रीति जैन ने बताया कि कृष्णा अपरा सफायर सोसाइटी के निवासियों की मांग पर उनके सामने के मुख्य चौक से लेकर सोसाइटी तक हरेक तरफ सड़क के किनारे मौजूद अतिक्रमण को जीडीए द्वारा हटवाया गया।

उन्होंने दूरभाष पर बताया कि कृष्णा अपरा सफायर के निवासियों द्वारा बहुत समय से यह मांग की जा रही थी कि उनकी सोसाइटी के आगे जो एंक्रोचमेंट बहुत बढ़ गया है तथा दुकानदारों ने भी सीमा से बहुत अधिक दूर तक अपना सामान सड़क किनारे रखा हुआ है एवं उसके बाद गाड़ी आदि खड़े होने से बहुत ट्रैफिक जाम की जो स्थिति बनी रहती है, उससे निजात दिलवाई जाए। यही वजह है कि जीडीए ने अविलम्ब कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि मैंने कृष्णा अपरा सफायर सोसाइटी से निवेदन किया है कि बाहर भी गार्ड नियुक्त कर दोबारा अतिक्रमण होने पर उन्हें रोके एवं मुझे भी सूचित करें।

बता दें कि कार्यवाहक निगम पार्षद अभिनव जैन अपने वार्ड अंतर्गत कृष्णा अपरा सफायर के एडीए अध्यक्ष विजय कुमार पुरी के साथ इसी महीने के दूसरे सप्ताह में सोमवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह से मिले और इस सम्बंध में अपनी मांगों का पुलिंदा उन्हें सौंपा एवं अपेक्षित कार्यवाई की मंशा जताई। ततपश्चात मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सह जीडीए के प्रभारी उपाध्यक्ष श्री सिंह ने उपरोक्त सोसाइटी के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था।  तब कार्यवाहक पार्षद और एडीए अध्यक्ष ने प्रभारी उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से मिलकर  कृष्णा अपरा नीलम, 1/1 वैभवखंड, इंदिरापुरम, के आसपास हुए अतिक्रमण से उतपन्न परेशानी के बारे में बताया था कि कृष्णा अपरा नीलम, वैभवखंड के आसपास के फुटपाथ व फुटपाथ क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की दुकानों और छोटे विक्रेताओं द्वारा भारी अतिक्रमण किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप आसपास के निवासियों को बहुत असुविधा होती है। यह न केवल निवासियों की सामान्य गतिविधियों को अवरुद्ध कर रहा है बल्कि दोनों ओर के आसपास यातायात भीड़ और उपद्रव भी पैदा कर रहा है। इसलिए उन्होंने विनम्रता पूर्वक वैभव खंड, इंदिरापुरम क्षेत्र का निरीक्षण करने और हमारे समाज के निवासियों और सामान्य रूप से इलाके के लिए बेहतर रहने की स्थिति के हित में इन अनधिकृत अतिक्रमणों को हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध करते किया था।

उन्हें यह भी बताया गया था कि हमारे स्थानीय पार्षद अभिनव जैन के साथ समाज के निवासियों ने पहले ही इन दुकानदारों और विक्रेताओं से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया है कि वे निवासियों की सामान्य सुरक्षा और भलाई के लिए इन अतिक्रमणों को हटा दें। लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया। इसलिए उन्होंने अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई के लिए आग्रह किया। ततपश्चात डीएम सह जीडीए उपाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जीडीए के अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।


Comments