धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आदेशानुसार'ग़रीब की झोपड़ी उजाड़ने वाले आदित्यनाथ जी के मौत के बुलडोज़र पर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष गाजियाबाद डा.सचिन शर्मा के नेतृत्व में गाजियाबाद में अनेकों जगह पर "बुलडोजर आहुति यज्ञ" करके आहुति दी गई! जिसमें प्रमुख पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया-वसीम भारती'विपिन मलिक'इफ्तिखार अहमद'पुस्पेंद्र कुमार'रासिद् सिद्दीकी'सुमित कुमार'नवीन कुमार' आर.पी.पाण्डेयरोहित' संजीव' उमेश कुमार' अनिल कुमार' आजाद अंसारी आदि।
Comments
Post a Comment