ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लखनऊ पहुँचा समरकूल ग्रुप




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उतर प्रदेश सरकार की ओर से यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी पिछले एक माह से बहुत तेजी से चल रही है जनवरी माह में इसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देश के अधिकांश राज्यों में सरकार के मंत्रियों द्वारा उघोगपतियों संग बैठक करके उन्हें इनवेस्ट करने के लिए आकर्षित करने हेतु रोड शो निकाले गए।

उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर भी इन्वेस्टर्स समिट को आयोजित किया गया व अब लखनऊ में 10 फरवरी से 14 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। लखनऊ के वृन्दावन योजना में कई ऐकड क्षेत्र में दर्जनों विशाल पंडाल लगाये गये हैं जिनमें देश के साथ साथ अनेकों विदेशी कंपनियों ने भी अपनी बड़ी बड़ी स्टाल लगाकर समिट की प्रदर्शनी में भाग लिया है समिट में राष्ट्रीय बैंकों, अडानी ग्रुप, अंबानी ग्रुप, दुबई के लूलू माँल, मारुति सुजुकी, यूपी पुलिस, पेटीएम, वीवो, भारतीय प्रधोगिकी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आदित्य बिड़ला ग्रुप, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, टोरंटो ग्रुप, जैसी नामचीन कंपनियों के साथ समरकूल ग्रुप ने भी प्रदर्शनी में अपनी स्टाल को लगाकर अपने उत्पादों को उसमें डिस्प्ले किया है। 

समरकूल और थर्मोकूल कंपनी से 9 फरवरी को समिट में सीएमडी संजीव गुप्ता, एमडी तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता भी समिट में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुँच चुके हैं तथा 10 फरवरी को समिट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने उघोगपतियों को संबोधित करने के पश्चात प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

12 फरवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी समिट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी। इसके पश्चात 13 एवं 14 फरवरी को प्रदर्शनी में आम जनता का आवागमन रहेगा। इस समिट में समरकूल ग्रुप की भागीदारी के विषय में जानकारी देते हुए सीएमडी संजीव गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भयमुक्त माहौल और समस्याओं का समाधान सिंगल विंडो सिस्टम पर होने के कारण आज यूपी में देश और विदेश के उघोगपती बड़ी संख्या में यूपी में अपनी कंपनी स्थापित कर इन्वेस्ट करने के लिए उत्साहित हैं।

सीएन

Comments