सेवानिवृत्ति पर झलकी आदर्श शिक्षक की कर्मठता



समीक्षा न्यूज—वाचस्पति रयाल

छात्र-छात्राओं की सिसकियों के बीच गमगीन,मगर भव्यता लिए था, शिक्षक मलिक का विदाई समारोह

नरेन्द्रनगर। अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के बाद विकासखंड नरेंद्रनगर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेड़धार के शिक्षक सोहनवीर सिंह मलिक के भव्य विदाई समारोह ने साबित कर दिया कि यदि व्यक्ति लग्न, निष्ठा व उच्च आदर्शों का निर्वहन करते हुए अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे तो समाज में उसका रुतबा किसी आदर्श हीरो से कम नहीं होता।

ऐसी विदाई समारोह की बानगी उस वक्त देखने को मिली जब 24 वर्षों तक बेड़धार उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक रहे सोहन वीर सिंह मलिक के सेवा निवृत्ति विदाई समारोह में शिरकत करने पहुंचे सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन,राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ,जूनियर हाईस्कूल शि०सं०,शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ व क्षेत्र वासियों तथा विद्यालय के सुबकते व सिसकियां लेते छात्र-छात्राएं।

नोटों व फूलों से पिरोई, फूल मालाओं से लवरेज अपने आदर्श शिक्षक मलिक की विदाई समारोह के समापन पर उन्हें ढोल-दमाउँ की थाप पर विद्यालय परिसर से नम आँखों से विदाई देने वाला दृश्य विछोह की यादगार बानगी परिलक्षित कर रहा था।

अपनी विदाई समारोह की भव्यता देख जहाँ सोहन वीर मलिक अपने को विदाई देने वाले सभी संगठनों,क्षेत्रवासियों व छात्र-छात्राओं के प्रति गद-गद थे,वहीं विदाई लेने वाले आइडल शिक्षक की उत्कृष्ट कर्तव्य निष्ठा व करिश्माई व्यक्तित्व से सभी भावविभोर से दिख रहे थे।

इतना ही जब विदाई लेने वाले शिक्षक मलिक के कदम समारोह में मौजूद भीड़ के बीच से आगे बढ़ते हुए विद्यालय परिसर की चहरदीवारी से बाहर रास्ते की तरफ बढ़े तो अपने देवतुल्य गुरू से बिछोह बेला पर सुबकने-सिसकते छात्र-छात्राओं ने विदाई के इस माहौल को और गमगीन बना डाला।

इस विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष विरेन्द्र कृषाली ने आदर्श शिक्षक मलिक को कुशल प्रशासक,व्यवहार कुशल व्यक्तित्व,कौशल पूर्ण शिक्षण दाता व अपने कार्य के प्रति समर्पित बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि अपनी बेजोड़ प्रतिभा के बल पर समूचे क्षेत्र का दिल जीतने वाले शिक्षक की व्यक्तित्व की झलक इन बच्चों के चेहरों पर साफ झलकती नजर आ रही है।

इस अवसर पर सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन के प्रान्तीय प्रवक्ता जबर सिंह पंवार ने अपने सम्बोधन में शिक्षक मलिक की अद्वितीय कार्य क्षमता, कर्तव्यनिष्ठा व व्यवहार कुशलता को औरों के लिए प्रेरणाप्रद बताया।

विभिन्न संगठनों, क्षेत्रवासियों, विद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित अपने विदाई समारोह के संबोधन की शूरूआत करते हुए सोहन वीर सिंह मलिक ने भव्य विदाई समारोह आयोजन के लिए जहाँ तहेदिल से सभी का आभार जताया।वहीँ इन पंक्तियों को उदृत करते हुए कि:-

काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए, कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए; यहां जिंदगियां तो सभी काट लेते हैं मगर जिओ इस कदर कि औरों के लिए मिसाल बन जाए

कहते हुए छात्र-छात्राओं को कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने का स्नेहिल पूर्ण आह्वान करते हुए आशीर्वचन दिये।मलिक ने कहा शिक्षक समाज के मार्गदर्शक के रूप में निष्ठापूर्वक काम करते हुए निश्चित ही समाज की दशा और दिशा बदलने में सक्षम होता है।उन्होंने कहा राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक को, राष्ट्र निर्माता के कर्तव्यों के बारे में ज्ञान होना आवश्यक है।

विदाई समारोह को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति प्रसाद कुकरेती,सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती -ढालवाला के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान,प्रदेश मंत्री हृदय राम सेमवाल,राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन नरेंद्रनगर ब्लाक अध्यक्ष महेश गुसांईं,राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत आदि ने संम्बोधित किया।

इस मौके पर प्रधान जितेन्द्र सिल्स्वाल, पूरण सिंह मनवाल, राकेश कुमार,शंकर मणि भट्ट,रमेश कृषाली,मनमोहन सिंह रांगड,विमल लखेडा,सुरेन्द्र लिंगवाल,सुनील शाह,लोकन्द्र बिजल्वाण,अहमद खां,मुमताज अंसारी,सुभाष सिल्स्वाल,नीलम नेगी,अंशु अरोड़ा, हिमानी, सपना, साक्षी,शिखा,सोनिया,सोनिका, नंदिनी,रुक्मणी, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।

Comments