श्री सन्तोष यादव साधन सहकारी समिति निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित



समीक्षा न्यूज—शकील अहमद

हापुड़। पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री संतोष यादव साधन सहकारी समिति देहरा के निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित घोषित किये गए हैं। उनके निर्वाचन से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। ग्राम निवासियों का कहना है कि सन्तोष यादव के निर्वाचन से उनको खाद,बीच जैसी किसानी के लिए जरूरी वस्तुओं पर ब्लैक मेलिंग आदि से छुटकारा मिल जाएगा। व किसानों के लिए सीमिति उचित व्यवस्था करेगी। ज्ञात रहें श्री संतोष यादव इससे पूर्व भी धौलाना ब्लॉक के पहले निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख चुने गए थे। सन्तोष यादव ने अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा है कि वह किसान भाइयों के लिए पूर्व की भांति सदैव तैयार रहेंगे।



Comments