विवेक जैन—समीक्षा न्यूज
- नवीन जैन सोनिया जैन बाहुबली एन्कलेव दिल्ली को मिला चौकी नमनकर्त्ता का सौभाग्य
बागपत। बागपत के प्रसिद्ध जैन तीर्थाे में शुमार चमत्कारी श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम खेकड़ा में मां पद्मावती की भक्तिमय आराधना की गयी। मां की भक्तिमय आराधना उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन संतो में शुमार गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के पावन सानिध्य व आचार्य श्री 108 सन्मतिसागर महाराज के मंगल आर्शीवाद में सम्पन्न हुई। दीपक सरगम, आयरन जैन, प्रीति जैन जैसे अनेकों भजन गायकों ने माँ पद्मावती के एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। मां पद्मावती की भक्ति आराधना में चौकी नमनकर्त्ता का सौभाग्य नवीन जैन सोनिया जैन बाहुबली एन्कलेव दिल्ली को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की आयोजन कर्त्ता श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती दिगम्बर जैन मन्दिर समिति ने आने वाले समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पद्मावती धाम के अध्यक्ष शिखरचन्द जैन रिच्छाराम जैन, धाम की प्रबन्ध समिति के मुख्य संयोजक सुनील जैन, संयोजक लाजपतराय जैन, महामंत्री अंकुश जैन, मंत्री नरेश जैन, जनेश्वर दयाल जैन सहित समस्त समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण तीर्थंकर चैनल द्वारा किया गया। इस अवसर पर वैभव जैन अजय जैन, संभव जैन अजय जैन, विदित जैन सहित दिल्ली एनसीआर से आये अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment