धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। पूर्वांचल मिथिलांचल के लोगों का पवित्र छठ पूजा का त्यौहार साइट फॉर रामा कृष्णा स्थित पार्क में भव्य पूर्ण तरीके से मनाया गया इसमें साहिबाबाद गांव की पूर्वांचल मिथिलांचल समाज की सभी माताओं बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर बीजेपी वरिष्ठ नेता पंचम चौधरी पूर्व पार्षद चेयरमैन वसुंधरा जोन सुनील चौधरी टीटू भाई गुंजन श्रीवास्तव सत्य प्रकाश दलजीत सिंह संतोष मिश्रा अवधेश यादव एनएन झा लालाराम जी रामप्रवेश यादव पप्पू गुप्ता सरवन मुकेश कुमार पृथ्वी सिंह आकाश सन्नी एवं चौकी इंचार्ज नरेंद्र चौधरी धीरेंद्र शर्मा जी ने सुंदर व्यवस्था संभाली।
Comments
Post a Comment