होली प्यार प्रेम व रंगों का त्यौहार है:- रंजीता मनोज धामा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। नगर पालिका की निवर्तमान अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा ने लोनी नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनी में आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत की तथा क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं दी ।

पूर्व लोनी चैयरमैन मनोज धामा ने दी होली पर्व की बधाई

https://youtu.be/CJsTCTIUh74  लिंक पर क्लिक करें


लोनी नगर पालिका क्षेत्र की डीएलएफ, आनंद विहार, नाईपुरा आदि कॉलोनियों में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रंजीत धामा व मनोज धामा लोगों के बीच पहुंचे ।



इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा पूर्व चेयरमैन मनोज धामा व रंजीता धामा का ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा चंदन का टीके एलं फूलों के साथ होली खेली ।

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि होली प्रेम का त्यौहार है तथा हम सभी को आपस में मिलजुल कर केमिकल रहित रंगों से तथा फूलो व चंदन के साथ प्रेमपूर्वक सभी लोगों के साथ होली खेलनी चाहिए तथा किसी प्रकार का द्वेष जो हमारे बीच में किसी कारण से पैदा होता है होली के दिन सभी बातों को बुलाकर हम लोगों को गिले-शिकवे दूर करने चाहिए तथा समाज में प्यार की भावना अपना कर लोगो के साथ होली खेलनी चाहिए ।

निवर्तमान लोनी चैयरमैन श्रीमती रंजीता धामा ने दी होली पर्व की बधाई

https://youtu.be/AGOJeru63i4  लिंक पर क्लिक करें

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने भी महिलाओं की टोली के साथ फूलों वाली होली खेली तथा सभी से अपील करते हुए कहा कि होली के पावन पर्व पर हम सभी लोग किसी प्रकार का नशा ना करें तथा नशा करने वाले लोगों से दूरी बनाकर सौहार्द के साथ आपसी प्यार एवं भाईचारे के साथ होली का ये पावन त्यौहार मनाए तथा समाज के लिए एक अच्छा संदेश दें होली रंगों का त्योहार है हम सभी लोग बचपन से आज तक देखते आये हैं कि किस प्रकार से रंग-बिरंगे गुलाल अबीरों के साथ हम लोग होली खेलते हैं लेकिन आज के समय में कुछ केमिकल वाले रंग भी हमारे बीच में दुकानों पर मिलते हैं हमें उन पक्के तथा केमिकल वाले रंगों से परहेज करना है तथा आपसी प्यार मोहब्बत के साथ इस पावन त्यौहार को मनाना है।

इस अवसर पर राहुल स्वामी, सुभाष, लक्ष्मीकांत पंडित जी, मोहनबीर मास्टर , संजय ,किरण पाल ,नितिन, विपिन ,राधा रमन झा करण यादव, मनीष ठाकुर, लालाजी ,एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे ।



Comments