धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वॉइस ऑफ खाकी संस्था के द्वारा ग्राम पंचायत हकीकत पुर उर्फ खुदाबास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया तथा समिति के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वॉइस ऑफ खाकी एक बहुत ही जागरूक संस्था है जिसके माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के लिए जैसे छोटे बच्चों के लिए जूडो कराटे, मार्शल आर्ट व ताईकवांडो की ट्रेनिंग कराई जा रही है तथा महिलाओं व बच्चों के लिए योगा में सेल्फ डिफेंस जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा अन्य समाज के वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। इस अवसर पर मनोज धामा ने छोटे-छोटे बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह बच्चे ही हमारे देश का सुंदर भविष्य है बच्चों ने बहुत ही सुंदर कला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति मंच के माध्यम से दी है तथा मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर मनोज धामा ने सभी बच्चों को ट्रॉफी देकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम के समापन पर वही वाइस आफ खाकी संस्था के पदाधिकारियों ने मनोज धामा का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद दिया । इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष युसूफ इदरीसी, अक्षय जांगिड, निमित पंवार, सूफिया खान, एवं गाजियाबाद ए सी पी रमन पाल सिंह, वरुण यादव, लवली शर्मा, अमित कुमार एवं अन्य सम्मानित लोग मंच पर उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment