धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। शुक्रवार को विश्व टीबी दिवस के अवसर पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में वार्ड नम्बर 72 के निवर्तमान पार्षद और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गोयल के द्वारा टीबी रोग से ग्रस्त गोद ली हुई बच्ची स्नेहा तथा अन्य लोग जो इस संक्रामक रोग से ग्रस्त हैं, को पुंडीर फाउंडेशन के वरुण पुंडीर के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई पौष्टिक खाद्य सामग्री बांटी गई।
इस मौके पर निगम पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि टीबी रोग से ग्रस्त सभी लोगों को पौष्टिक खाना खाना चाहिए और दूसरे लोगों के सम्पर्क में जाने से बचना चाहिए। क्योंकि सांस के द्वारा यह बीमारी एक दूसरे में ट्रांसफर हो जाती है। ऐसे मरीजों को खांसते वक्त मुंह पर रुमाल अवश्य रख लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी लोगों के योगदान हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा का बहुत बड़ा योगदान रहा। इसलिए हम उन सभी लोगों का आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर पर पवित्रा, रश्मि, मोहित, गौरी, महावीर सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment