प्रचंड बहुमत से भाजपा जीतेगी नगरपालिका चुनाव: पं.ललित शर्मा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। नगर पालिका के राहुल गार्डन कॉलोनी में शनिवार को आयोजित नुक्कड़ सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भाजपा उपाध्यक्ष किसान मोर्चा पंडित ललित शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनी और निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर लोगों को आश्वस्त किया। इस दौरान भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने कहा कि 2023 के लोनी नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश और देश में भारतीय जनता पार्टी ने जो अद्भुत विकास कार्य किए हैं वह देश की आजादी से अब तक के सर्वाधिक विकास कार्य हैं। आज लोनी के यशस्वी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी के नेतृतव में लोनी की छवि बदली है  शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली से लेकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन समेत कई ऐतिहासिक कार्य हुए है कुछ बाकी है जिसमें जलनिकासी शामिल जिसे शीघ्र कराया जाएगा । जलनिकासी का कार्य नगरपालिका का होता है जिसे पूर्व के चैयरमेन ने 300 करोड़ के घोटाले के कारण कभी होने नहीं दिया ऐसे लोगों को समय जवाब देगा और जनता इस बार उनकी जमानत जब्त करवाकर उन्हें हमेशा के लिए दिल्ली का बाशिंदा बना देगी क्योंकि लोनी नगरपालिका की 12 लाख आबादी का दर्द वहीं समझ सकता है जो उनके बीच में रहता हो न कि वो जो लोगों को गहरे गड्ढे, जगह जगह जलभराव और गलियों के मनमाने ढंग से निर्माण के कारण जीवन भर की कमाई लगाकर नीचे हो चुके मकानों के सहारे छोड़ गया हो। इन सब का हिसाब जनता करेगी। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी सर्वे में देश के सबसे प्रिय मुख्यमंत्री बने है जो बताता है कि प्रदेश में रामराज्य और सुशासन स्थापित है।



Comments