लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रामपार्क में किया राइज पब्लिल स्कूल का उद्घाटन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सोमवार को लोनी के  रामपार्क स्थित राणा चौक के नजदीक राइज पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पृथ्वी सिंह कसाना, प्रबंधक अक्षय सिंह, तोता सिंह भंडारी, जैनेंद्र नेगी, कुलबीर चौहान, अनिल डेयरी, रमेश प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित रहें।



कार्यक्रम में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने स्कूल के उद्घाटन के बाद प्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा आज शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण समाजिक अंग है इस दिशा में सक्षम लोग आगे आ रहे है शिक्षा की अलख जगा रहे है तो यह प्रदेश सरकार की आसान नीतियों के कारण संभव हुआ है। लोनी में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य हुआ है डिग्री कॉलेज, आईटी कॉलेज, स्तरीय निजी स्कूलों का लोनी में आना लोनी की बदलती तस्वीर है। भविष्य में दिल्ली से नजदीक होने व सभी सुविधाओं की उपलब्धता के कारण लोनी शिक्षा का हब कहलाएं इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।


Comments