101 दिव्यांगों को उपकरण बांटे: पंचम चौधरी




समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद।  वैशाली सेक्टर 4 में आंचल सेवा ट्रस्ट एवं पारस संस्था द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर 101 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर बैसाखी आदि उपकरण वितरित किए गए इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीर्थ सिंह रावत जी बीजेपी नेता पंचम चौधरी पूर्व पार्षद किसान मोर्चा अध्यक्ष पंकज भारद्वाज अरविंद ठाकुर राजकुमार भाटी पार्षद  मधु भाटी  मनोज डागर रामकुमार चो. सुनील चौधरी टीटू भाई सुनील पाल आकाश कुमार एवं संस्था के सदस्य संजीव कुमार विनोद रावत कृष्ण चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments