समीक्षा न्यूज संवाददाता
लोनी। विधानसभा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित विजेंद्र शर्मा जी के नेतृत्व में सर्व समाज द्वारा लोनी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का पद सामान्य होने के विषय पर भाजपा को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें ब्राह्मण समाज ने बताया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी अपना उम्मीदवार सामान्य वर्ग की महिला को ही बनाएं , विशेषकर क्षेत्र में ब्राह्मण समाज की लगभग एक लाख जनसंख्या कि आबादी है इसलिए दृष्टिगत इसी समाज में से टिकट दिया जाए। ब्राह्मण समाज प्रारंभ से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा रहा है, लेकिन पूर्व में भी तीन बार सामान्य सीट होते हुए भी ब्राह्मण समाज को दरकिनार करके अन्य पिछड़े वर्ग को चुनाव लड़ाया गया, जिससे ब्राह्मण समाज ने उपेक्षित महसूस किया , इससे ब्राह्मण समाज में बहुत रोष है ,लेकिन समर्थन फिर भी तन मन धन से भारतीय जनता पार्टी का ही किया है इसलिए ब्राह्मण समाज को न्याय देते हुए इस बार ब्राह्मण समाज से ही लोनी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया जाए ज्ञापन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद और जिला प्रभारी श्रीमती कांता कर्दम जी को सौंपा जिसमें अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा लोनी विधानसभा के अध्यक्ष पंडित विजेंद्र शर्मा जी,महामंत्री पं.निर्मल शर्मा, कोषाध्यक्ष पं.सुभाष शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं.परमेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव शर्मा (राजू) और संरक्षक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment