जय भवानी राजपूताना संगठन के सहयोग से हनुमान जयंती पर भंडार आयोजित





अभिनव सिंह

साहिबाबाद। अर्थला क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखंड रामायण, हवन, व प्रसाद (भंडारा) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम और शोभा यात्रा भी निकाली गयी। जिसमें जय भवानी राजपूताना संगठन का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Comments