महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ की तैयारी पूर्ण उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य भरेंगे हुंकार





समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। ओ•बी•सी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप जी के प्रतिनिधि श्री सौरव जयसवाल जी ने बताया कि 5 अप्रैल को गाजियाबाद  घंटा घर रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ की सभी तैयारी पूर्ण हो गई है रामलीला मैदान को पंडाल होर्डिंग झंडे बैनर से पाट दिया गया है तथा शहर के मुख्य मार्गो पर स्वागत द्वार बनाए गए है कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान कर कार्यक्रम की शोभा भड़ाने के लिए गाजियाबाद की जनता को भी आमंत्रित किया गया है। आगे श्री जयसवाल ने बताया कि कश्यप जयंती महाकुंभ की तैयारी के लिए मंत्री नरेंद्र कश्यप एवं भाजपा महानगर  अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा तैयारी बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रणनीति बनाई ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप लगभग प्रतिवर्ष अपनी आस्था एवं शक्ति का प्रदर्शन करते रहे है परंतु इस वर्ष होने वाले महाकुंभ की तैयारी को देखकर ऐसा लगता है की उनके द्वारा गाजियाबाद में किए जा रहे कश्यप जयंती महाकुंभ में अधिक जनसैलाब के आने की संभावना है। श्री कश्यप गाजियाबाद के ऐसे निर्विवाद नेता है वह किसी पद पर हो या नही लेकिन उनके हजारों समर्थकों का जमावड़ा उनके साथ हमेशा रहता है कश्यप जयंती महाकुंभ उनकी शक्ति और  सामर्थ का अहसास कराने बाला है। श्री कश्यप ने कई बार घंटा घर रामलीला मैदान में सांसद व एमएलसी रहते हुए  बड़े बड़े आयोजन कर राजनीति में अपनी एक अलग जनता के प्रिय नेता के तौर पर पहचान बनाई है। अब ये देखना होगा कि आज होने वाले कश्यप महर्षि जयंती महाकुंभ प्रदेश की राजनीति में क्या संदेश देने वाला है घंटा घर रामलीला मैदान में आज आहुत हुई बैठक में मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप ,महानगर अध्यक्ष भाजपा संजीव शर्मा ,महामंत्री गोपाल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा  मोर्चा परवेंद्र जांगड़ा, पप्पू पहलवान,मनोज यादव, जयप्रकाश कुशवाह,नितिन त्यागी ,हरेंद्र चौधरी, डॉक्टर सागर कश्यप,सिद्धार्थ कश्यप, वी•के अग्रवाल, मनोज नागर,मोनू त्यागी,उमाशंकर शर्मा  आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे

Comments