हनुमान जयंती पर कौशांबी सेंट्रल पार्क सनातन धर्म मंदिर में सुंदरकांड पाठ आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 के कौशांबी सेंट्रल पार्क स्थित सनातन धर्म मंदिर में गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर देवेंद्र भार्गव और उनके परिवार द्वारा परम पावन सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने भाग लिया और सभी लोगों को हनुमान जयंती की बधाई दी। 

इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र पांडे द्वारा विधि विधान से हनुमान जयंती की षोडशोपचार पूजा की गई और अन्य पारंपरिक अनुष्ठान करते हुए प्रभु हनुमानजी की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जीडी शर्मा, राजन मल्होत्रा, आनंद भार्गव, सी एस गुप्ता, चंद्रप्रकाश, राजेंद्र गोयल, मंजू शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर इस शुभ दिवस का लाभ उठाया।

Comments