रोटरी क्लब चिरंजीव विहार ने रक्तदान शिविर व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर किया आयोजित




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ चिरंजीव विहार द्वारा राज नगर एक्सटेंशन स्थित देविका स्काइपर्स सोसायटी में रक्त दान शिविर  एवम् मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का आयोजन रोटरी क्लब आफ चिरंजीव विहार द्वारा वहां के कुछ निवासियों के सहयोग से किया गया। कार्य क्रम के दौरान 25 यूनिट रक्त एकत्रित कर रोटरी क्लब आफ चिरंजीव विहार ने इस कार्यकाल का 87 यूनिट का लक्ष्य पूरा किया। रक्त दान में सहयोग वरदान अस्पताल ने किया। कार्यक्रम में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं जैसे कोलोस्ट्रॉल जांच, रक्तचाप, शुगर, बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट, आंखों की जांच आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।  सोसायटी के सभी निवासियों ने इसमें अपनी विभिन्न जांच कराई। 140 लोगों की मुफ्त बोन मिनरल डेनसिटी टेस्ट व 120 लोगों के मुफ्त कोलोस्ट्रोल टेस्ट किए गए। मैक्स असपताल द्वारा सभी जांच के लिए विशेष सहयोग रहा।  कार्यक्रम का आयोजन आरूषि पाल व ध्रुव खुराना ने अपने माता पिता के सहयोग से किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आरुषि पाल,अर्णव पाल व उनके माता पिता  राजीव पाल व श्रीमती ऋतु पाल ,  शिशु पाल सिंह चौहान,  ओम प्रकाश , श्रीमती खुशबू गुप्ता ,  अजय सैनी ,  जितेन्द्र तोमर  व  प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव  ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं रोटरी क्लब आफ चिरंजीव विहार से क्लब अध्यक्ष श्रीमती स्मृति खुराना एवम उनके पति  अतुल खुराना ने आरुषि पाल व ध्रुव खुराना के सहयोग से कार्यक्रम को आयोजित किया। कार्यक्रम में क्लब से डॉक्टर अजय कुमार  व श्रीमती मोनिका कौशल  विशेष रूप से कार्यक्रम की समाप्ति तक उपस्थित रहे।


Comments