समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में यूपी गेट पर उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री सीएम आदरणीय केशव प्रसाद मौर्या जी का हापुड़ जाते समय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर पुष्पगुछ देकर भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान सांसद अनिल अग्रवाल गोपाल अग्रवाल पंकज भारद्वाज सचिन डेढ़ा रनीता सिंह सुशील गौतम प्रतीक माथुर मनोज शर्मा पिंटू तोमर संदीप पाल नमित वार्ष्णेय प्रवीण भाटी आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने दी।
Comments
Post a Comment