हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सूर्यवंश प्रहरी परिवार ने किया विशाल भण्डारे का आयोजन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विनय जिन्दल एडवोकेट संपादक सुर्यवंश प्रहरी, गौरव जिन्दल व मयंक जिंदल द्वारा अपने प्रतिष्ठान कोहीनूर फर्नीचर, रमते राम रोड, पशु चिकित्सालय के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्री हेमंत सिंघल जी प्रदेश उपाध्यक्ष एवम मंडल प्रभारी मंडल मेरठ आई वी एफ, श्री प्रशांत सरैयां जी जिलाध्यक्ष गाजियाबाद आई वी एफ, श्री रजनीश बंसल, अध्यक्ष होजरी  एसोसिएशन गाजियाबाद, श्री राकेश स्वामी अध्यक्ष रमते राम रोड व्यापार मंडल, श्री अरुण मित्तल अध्यक्ष महाराजा अग्रसेन सेवा ट्रस्ट ग़ाज़ियाबाद, श्री पंकज भारद्वाज जी महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा , श्री अंकुर मित्तल के साथ साथ अनेको गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही, एवम प्रशाद वितरण किया गया।

Comments