श्री राम मंदिर समिति द्वारा शालीमार गार्डन साहिबाबाद मे निकाली गई भव्य शोभा यात्रा



समीक्षा न्यूज संवाददाता 

साहिबाबाद। यूपी के गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में आज हनुमान जन्मोत्सव को लेकर प्राचीन श्री राम मंदिर से होकर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। शोभा यात्रा दर्जनों कलोनी से होकर निकली जिसमे हज़ारो कि संख्या में लोग उपस्थित रहे इसी दौरान सभी यात्रा मे शामिल लोगो नें हनुमान जन्मोत्सव का खुलकर लुफ्त उठाया खूब जमकर सड़क पर जय श्री राम के नारे लगे इसी दौरान कलोनी से निकली शोभा यात्रा पर लोगो नें अपने घरो के ऊपर से पुष्प वर्षा की वह जगह जगह केले, पानी, चाय व लड्डू , हलुआ, बोंदी का प्रसाद बांटे गए।

इस बीच पत्रकारो से संवाद करते हुए पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया कि श्री राम मन्दिर समिति कि तरफ से हर वर्ष यह शोभा यात्रा निकाली जाती है  उन्होंने कहा कि इस शोभा यात्रा मे पुलिस प्रशासन का उन्हें पूर्ण सहयोग मिला है भारी संख्या मे राम भक्तो कि सुरक्षा मे ट्रांस हिड्न के डी सी पी विवेक चंद्र यादव जी, एसीपी भास्कर वर्मा जी, एसएचओ रवि शंकर पाण्डेय जी एवम अन्य पुलिस प्रशासन नें शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से निकलवाया उनका हमारी समिति नें उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया एवम धनयवाद किया।

वही भाजपा नेता एवम श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य  रवि भाटी नें कहा कि वर्षो सी श्री राम मंदिर समिति कि तरफ से शोभा यात्रा निकाली जाती है पुलिस प्रशासन पहले ही अपनी तैयारी मे जुट जाता क्योंकि हज़ारो कि संख्या मे श्री राम समिति कि तरफ से निकाली जाने वाली यात्रा मे लाखो लोग एस भव्य रैली कों देखने एवम सम्मिलित होने आते है शोभा यात्रा मे ऊठ, घोड़े रथ,हनुमान जी व भगवान शंकर पार्वती जी, भगवान श्रीराम जी दरबार राधा रानी श्रीकृष्ण कि भव्य झांकियां निकाली गई 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगले वर्ष पूरे गाजियाबाद में श्रीराम समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव  पर  शोभायात्रा निकाली जाएगी  

शोभायात्रा दिवाली की तरह मनाई गई जगह-जगह ढोल नगाड़े वा पटाखे फोड़े गए इसी दौरान हिन्दू रक्षा दल के रास्ट्रीय अध्यक्ष नें भी श्री राम सेवा समिति कि  शोभा यात्रा मे पहुंच कर श्री राम के जय कारे लगाए 

श्रीराम मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित राम किशोर शास्त्री जी ने बताया की श्रीराम मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्रीमान मुकेश जी एवम अन्य समिति के लोग इस शोभा यात्रा को निकलवाते हे यह शोभा यात्रा प्राचीन श्रीराम मंदिर से प्रारम्भ होकर, विक्रम एंक्लेव, प्रयास पार्क,80 फुट रोड़, छाबड़ा कॉलोनी, स्वामी विवेकानन्द चोक, सूर्या पार्क,शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1, विजयपार्क शालीमार गार्डन ए ब्लॉक, जवाहर पार्क,शालीमार गार्डन मैन, स्वामी विवेकानन्द कंपाउंड, गौरी शंकर एंक्लेव होकर प्राचीन श्रीराम मन्दिर विक्रम एंक्लेव एक्सटेंशन पर समाप्त हुई l इस यात्रा में हजारो श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में सम्मलित होकर जय श्रीराम के नारे लगाए

इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो, कालीचारण पहलवान, राजन आर्या,कैलाश यादव , दीपक ठाकुर, अशोक भाटी, संदीप वर्मा, भोपाल यादव ,विरपाल कटारिया,सोमनाथ चौहान, अजित यादव, मुकेश यादव, अजयचंद प्रधान, तिवारी जी,बबली चौहान, दीपक मौली, उदयभान ठाकुर, गुप्ता जी, धर्मपाल चौधरी, राठोडिया जी, दीपक मिश्रा, सत्यपाल माथुर, कुशुम, पण्डित जी, विकास प्रधान,समाचार, अनिल सक्सेना, वेद प्रकाश शर्मा, राम चरण प्रधान, मुरारी,दीपक सैनी, दीपक दिवाकर, मोनू सेंगर, रामपाल उपाध्याय , विनोद यादव, श्रीकांत शर्मा, मनोज गुप्ता, रवि अवधेश ठाकुर, शर्मा जी, हरीश यशपाल , सुधीर, टिंकू,शंकर , राकेश, मीरा, ममता ,किरण, गीता ,सविता, बबिता, सुमन, पूनम पावला जी, पूजा , अशोक शाह, अंकित गिरी, सौरव शर्मा,हरेंद्र ठाकुर, नवनीत सेंगर, रिशव तिवारी, भूषण जी, धर्मेंद्र, सरवन, मुकेश, बिंदेश्वरी ठाकुर, कश्मीरी पण्डित, अशोक सिसोदिया, डॉक्टर महिमा,कर्नल देवेंद्र, दिया कौशल , डाक्टर पी के त्यागी, अरुण पाल, जोनी , बबलू पाल , अमर सिंह, धान सिंह, पिंटू, किशन पाल, दिनेश यादव, डाक्टर अजय, अमर सिंह आशुतोष अरुण चौधारी, सूरज, रोहित , राजीव सोलंकी, सुरेश सैन,कालीचरण, राहुल , पवन, बिल्लू चौधरी, जीबीएस भाना, टीनू, साबुराम यादव, मित्तल जी आदि हजारों भक्तजन शोभायात्रा में सम्मिलित हुए







Comments