शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने शालीमार गार्डन एक्सटेंशन मार्केट का नाम श्रीराम मार्केट किया
समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड द्वारा आज महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में शालीमार गार्डन एक्सटेंशन वन मार्केट का नाम श्री राम मार्केट रखा गया है । आज महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी के द्वारा आज रिबन काट के शिलान्यास कर उद्घाटन किया गया। किया गया जिसका उद्घाटन के कर कमलों द्वारा किया गया । आज इस अवसर पर शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष केशव सक्सेना जी महामंत्री गोपाल मित्तल जी के द्वारा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी को गदा और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और भंडारा । आज भाजपा महानगर महामंत्री सुशील गौतम जी भाजपा नेता कुलदीप त्यागी जी भाजपा नेता करण शर्मा जी भाजपा नेता राहुल शर्मा जी भाजपा नेता श्याम शर्मा जी अटल इण्डिया संपादक अनवर चौधरी जी को भी स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ने कहा हनुमान जन्मोत्सव के दिन शालीमार गार्डन मार्केट का नाम श्री राम मार्केट करना व्यापारियों द्वारा एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है आज योगी मोदी जी की सरकार में अयोध्या मैं राम मंदिर का निर्माण बड़े जोर शोर से किया जा रहा है । महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी ने कहा कि शालीमार गार्डन के व्यापारियों ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है और हनुमान जन्मोत्सव के दिन व्यापारियों की तरफ से मार्केट का नाम भगवान श्री राम के नाम पर रखने के लिए सभी व्यापारी बंधु बधाई के पात्र हैं । आज इस अवसर शालीमार गार्डन व्यापारी वेल्फेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के अध्यक्ष केशव सक्सेना महामंत्री गोपाल मित्तल मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा सोनू शर्मा जी कोषाध्यक्ष राजू अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता सचिव पियूष गर्ग सचिव कुलदीप रावल सह सचिव विपिन चौहान सह सचिव पंकज त्यागी मंत्री रमेश कौशिक जी कैलाश दीक्षित सुनील चौधरी भूपेंद्र गोस्वामी प्रेम त्यागी गौरव श्रीवास्तव हरीश गौड़ जी विनोद माथुर निशा चौहान राज जैन अनीता राणा जी मुनेश कसाना सुमन सती सीमा सिंह प्रियंका सोलंकी जी योगराज शर्मा सुनीता चौहान बी ब्लॉक अध्यक्ष नीरज त्यागी आर सी मिश्रा नवीन गोयल सुखेजा शत्रुघ्न लाल जी सुनील शर्मा वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल आदि उपस्थित रहे। एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम । जय श्री राम।
Comments
Post a Comment