समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। भाजपा महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी के नेतृत्व में वार्ड 78 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 में गायत्री भवन में हुआ कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप जी द्वारा पटका पहनाकर देवतुल्य गणमान्य कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया जिसमे निस्वार्थ भाव से पार्षद ओमवती देवी जी को चुनाव जीताने के लिए जमीनी व मेहनती कार्य करने वाले पुरुष महिलाएं वरीष्ठ नागरिक उपस्थित रहे ।
भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ने कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुआ कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की पहचान सशक्त राष्ट्र के रूप में बन रही है
भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ता मेहनत के बल पर आगे बढ़ता है। भाजपा ने सदैव अपने कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिया है, जिसके चलते भाजपा आज विश्व की नंबर वन पार्टी है। भाजपा राष्ट्रवाद को समर्पित पार्टी है, जिसमें साधारण कार्यकर्ता को भी पूरा मान-सम्मान दिया जाता है और वह कार्यकर्ता मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री पद की दौड़ तक जा सकता है ।
महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ईमानदार छवि व कुशल नेतृत्व से आम जनता खुश है । पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है। हमारी पहचान कार्यकर्ता से ही है । सिर्फ भाजपा में ही छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान किया जाता है । वह कार्यकर्ता के सम्मान में कभी भी कोई कमी नहीं आने देंगे ।भाजपा में सभी को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाता है। कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने बगैर किसी भेदभाव के सभी पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया है ।
इस अवसर पर महानगर सोशल मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर डीएन कॉल भूषण लाल सुशील भसीन मनोज मिश्रा दिनेश माथुर प्रेम त्यागी अकील केशव सक्सेना मयंक देव लेखराज शिव शर्मा जगदीश सती सोनू शर्मा देवेंद्र चौधरी प्रदीप देवली सुभाष नागी सुनील शर्मा अशोक भान शत्रुघ्न लाल संजीव गुप्ता राजीव एसडी शर्मा मनीष माथुर शर्मा चिंतन दवे अनीश माथुर विनोद चौधरी सुबोध भड़ाना प्रिंस भड़ाना योगराज शर्मा आरपी सिंह आदित्य सिंह दिनेश माथुर राज जैन सुमन सती निशा चौहान अंजू घनशाला रूपा मुखर्जी अनिता राना ममता झा मुनेश कसाना सीमा सिंह प्रियंका सोलंकी आशा पवार सरोज दीक्षित आदि गणमान्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment