वाचस्पति रयाल—
समीक्षा न्यूज
नरेंद्रनगर। पट्टी कुँजणी के भगद्वार क्षेत्र के केंद्रीय स्थल बेरनी ग्राम पंचायत में 20 मई से मां भुवनेश्वरी मंदिर में पंचायती हरियाली डाली गई है। हरियाली डालने का खास मकसद क्षेत्र की रक्षपाल माने जाने वाली मां भुवनेश्वरी का स्मरण करने के साथ क्षेत्र में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने, सुख, शांति व खुशहाली के लिए 20 से 27 मई तक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पुरोहित आचार्य बुद्धि राम बिजल्वाण द्वारा अखंड दीप प्रज्वलित कर विधिवत मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर मंदिर गर्भ गृह में हरियाली हेतु जौ की बुआई की गयी। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तजन विजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, मनोज नेगी व राम सिंह नेगी ने बताया कि सामूहिक हरियाली के लिए इच्छुक ग्राम वासियों ने 19 मई अमावस्या को, प्रत्येक घर से एकत्रित हुए जौ को एक बड़े बर्तन में भिगो दिया गया। तथा 20 मई प्रतिपदा प्रथमा को पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ जौ की बुवाई करने के साथ उन्हें कुरंजा वनस्पति घास से ढक दिया गया। मां भगवती की सभी जगह ऐसी कृपा होती है कि पूजा पाठ के दौरान हरियाली के लिए बोए गए जौ अंकुरित होने के साथ तेजी से बढ़ते हैं, और आठवें /नवें दिन शानदार हरियाली के रूप में प्रदर्शित हो जाते हैं। बताते चलें कि 27 मई अष्टमी को जौ की हरियाली काटी जाएगी। प्रतिदिन प्रातःकाल पूजा अर्चना के साथ जौ की सिंचाई की जाती है। पंचमी अर्थात संपुट 24 मई को प्रात: कुरेंजा घास' हटा कर श्रद्धालु भक्तजन भी हरियाली के दर्शन कर अभिभूत होंगे। विजेंद्र सिंह रावत,राम सिंह नेगी व राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रात्रि को भगवती जागरण ( मंडाण ) का आयोजन किया जाता रहेगा।कहा कि सप्तमी तक यही क्रम चलता रहेगा। क्षेत्र के इन गणमान्य व्यक्तियों का कहना है कि मां भुनेश्वरी भगद्वार क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायतों की कुलदेवी के के रूप में क्षेत्र रक्षक मानी जाती है। इसलिए यहां मां के प्रति क्षेत्रवासियों की बड़ी श्रद्धा है। क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि वे नित्य प्रति माँ भगवती का कथा श्रवण कर पुण्य का लाभ अर्जित करेंगे। हरियाली बुवाई के इस मौके पर आचार्य व्यास बुद्धि राम बिजल्वाण, विजेंद्र सिंह रावत, राम सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह रावत, मनोज नेगी, ज्ञान सिंह रावत, धर्म सिंह रावत एवं अतर सिंह नेगी आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment