धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। जावली स्थित सम्राट मिहिर भोज एकेडमी मे प्रथम विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का समापन हुआ। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुचे। कार्यक्रम के आयोजकों दूारा मनोज धामा का फूल- माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया। फाईनल मैच जावली ए व जावली सी के बीच हुआ जिसमे पहले बैटिंग करते हुए जावली ए की टीम ने 250 रन बनाए जवाब में जावली सी टीम ने 230 रन बनाए दोनों टीमों का कड़ा मुक़ाबला हुआ। मैन ऑफ द मैच कृष्ण रहे पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर व मैन ऑफ द सीरीज मोनू कसाना रहे। इस अवसर पर मनोज धामा ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है हर खेल में एक से बढ़कर एक युवा प्रतिभा निकल कर सामने आ रही हैं वह दिन दूर नहीं जब हमारी लोनी से निकलकर कोई ना कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जरूर खेलेगा तथा अपने क्षेत्र व समाज का नाम रोशन करेगा इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि मैदानी खेल युवा पीढ़ी को जरूर खेलने चाहिए जिससे कि युवा पीढ़ी के बीच मे टीम वर्क वाले खेल खेलने चाहिये इस तरह के खेल खेलने से ही खिलाडियों के बीच आपसी तालमेल व प्यार की भावना बनी रहती है जो कि आने वाले समय में समाज के लिए एक अच्छे नागरिक बनने की बुनियाद होती है। इस अवसर पर मनोज धामा ने गांव जावली में 10वीं 12वीं कक्षा में प्रथम, दूितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आयोजन कमेटी के आयोजकों को बधाई दी तथा भविष्य मे भी क्षेत्र मे इस तरह के आयोजन कराने के लिये हरसंभव मदद देने के लिये आश्वस्त किया ।
टूर्नामेंट के आयोजक प्रवेश कसाना ने जानकारी देते हुये बताया कि टूर्नामेंट मे 32 टीमों ने भाग लिया जिनमे दिल्ली, नोएडा, गुडगांव, बेहटा हाजीपुर, शक्लपुरा, चिरोडी, लाल कुआं ,वैशाली, गाजियाबाद आदि क्षेत्र की टीमों ने भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस इवसर पर श्री मदन भैया जी और मनोज धामा लोनी नगर पालिका अध्यक्ष, देविन्द्र मुखिया सभासद जावली, श्री पप्पू पहलवान (ऋषि) इन्द्रपाल भाटी, जितेन्द्र नागर एडवोकेट, सुखबीर दारोगा जी, वेदपाल कसाना एडवोकेट, धर्मपाल कसाना, बीजेंद्र शर्मा जी, सुरेन्द्र कसाना, सोनू एडवोकेट, सते कसाना, धर्मवीर प्रधान इंस्पेक्टर बिट्टू कसाना अनिल मास्टर, प्रवेश कसाना, अन्ना कसाना, नरेन्द्र फौजी, सोनू ठाकुर, पंकज कसाना सहित सैकडों की संख्या में खिलाडी व दर्शक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment