स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता के बाद सेवानिवृत्त संगठन का आंदोलन स्थगित

प्र०अध्यक्ष कृषाली के नेतृत्व में स्वा०मंत्री धन सिंह से हुई संगठन की वार्ता



वाचस्पति रयाल—

समीक्षा न्यूज 

नरेद्रनगर। लंबे समय से लंबित प्रकरणों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मई ममाह के तीसरे हफ्ते से आंदोलन पर उतरने वाले सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत के आश्वासन के बाद फिलहाल आंदोलन पर जाने का निर्णय टाल दिया है। बताते चलें कि गत मंगलवार को सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली के नेतृत्व में देहरादून स्थित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत से विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात करने के साथ ही मंत्री को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा व लम्बित प्रकरणों पर वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली व प्रांतीय प्रवक्ता जबर सिंह पंवार ने मंत्री को सौंपे 13 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता करते हुए कहा कि पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य लाभ योजना का पेंशनरों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना की दरों पर उपचार की सुविधा राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा केंद्र द्वारा प्रदत आर्थिक व व्यवहारिक  पहलुओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। मामले की गम्भीरता को समझते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान को उक्त मुद्दों पर वार्ता के लिए अपने कार्यालय में तत्काल उपस्थित होने के निर्देश  देते हुए संगठन से वार्ता कर समस्याओं को हल करने को कहा।  राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान के साथ हुई संगठन के वार्ता में अधिकतर बिंदुओं पर सहमति बन चुकी है। इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मांगों को निस्तारित करने के लिए जल्द ही वे संगठन को पुन: सरकारी अथवा अपने निजी आवास पर वार्ता के लिए आमंत्रित करेंगे। समस्याओं के निस्तारण पर वार्ता के दौरान सहमति बन चुकी मुद्दों को क्रियान्वयन के लिए मंत्री ने कहा है कि वे जल्दी ही विभाग को क्रियान्वयन हेतु जल्द आदेश कर देंगे। मंत्री से वार्ता के बाद संगठन ने अपना धरना/प्रदर्शन का कार्यक्रम फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। संगठन की ओर से वार्ता करने वालों ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली, प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार, संरक्षक आरएस परिहार, सचिव रमेंद्र सिंह पुंडीर, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम लता शर्मा, सरदार रोशन सिंह,आर एस बिरोरिया,एचआर सेमवाल, एसएस चौहान व एसएस नेगी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments