विधायक सुनील कुमार शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित सभासद, पार्षदों का किया अभिनंदन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद द्वारा अपने जनसंपर्क कार्यालय पर साहिबाबाद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नवनिर्वाचित पार्षद एवं खोड़ा नगर पालिका के नवनिवर्चित सभासदों का अभिनंदन किया गया। 

सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के जनसंपर्क कार्यालय पर नवनिर्वाचित पार्षद एवं खोड़ा नगर पालिका के नवनिवर्चित सभासदों का विधायक सुनील शर्मा द्वारा अभिनंदन किया। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने सभी सभासदों, पार्षदों को नई ज़िम्मेदारी की बधाई तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद द्वारा सभी सभासदों, पार्षदों को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण हो जाने के अवसर पर महासंपर्क अभियान के बारे में अवगत कराया। इस महासंपर्क अभियान के दौरान पार्टी की योजना व्यापक स्तर पर केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों, बुद्धिजीवियों, विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से संपर्क करने की है। सरकार के नौ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में पार्टी 30 मई से 30 जून तक देश भर में महासंपर्क अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि 2024 की ऐतिहासिक विजय के लिए अभी से जुटना होगा। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि घर घर जाकर आम जनमानस को जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं। हमे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में 2024 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करनी है। 

राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल जी ने संबोधित करते हुए कहा है की मैं सभी सभासदों पार्षदों के साथ हूँ मेरी कभी भी आवश्यकता पड़े में आपके लिये हमेशा तैयार हूँ। 

इस मौक़े पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी, खोड़ा नगर पालिका की निवर्तमान चेयरमैन रीना भाटी, नगर निगम के साहिबाबाद विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले नवनिर्वाचित पार्षद, खोड़ा नगर पालिका के सभासद भी मौजूद रहे।

Comments