समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के पवित्रम ध्यान योग केंद्र राजेंद्र नगर सेक्टर 5 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे हर्षोलास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया। योगाचार्य श्री प्रमोद कुमार शर्मा और श्री योगाचार्य विकेशानंद जी ने महान लोगों को सहजता से योगाभ्यास ऑडिट और प्रत्येक आसन के लाभ भी बताएं। योगाभ्यास के संस्था के संस्थापक श्री आचार्य विवेक आदित्य जी आध्यात्मिक गुरु ने बताया कि आज भारत में वर्णन के साथ-साथ मानसिक रोग भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
तथा योगाचार्य विकेशानंद जी ने भी बताया कि साधकों को आसनों के साथ-साथ प्रणाम और ध्यान का अभ्यास भी करना चाहिए। आज आवश्यकता है कि माता-पिता अपने बच्चों में योग के मूल्यों का विकास करें और मुख्य रूप से इन लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
रीना सिंह हनी सिन्हा माया गुप्ता सीए गौरव मित्तल, रुभव बंसल मंजू ग्रोवर
सीए अभय शर्मा गौरव मित्तल निशा शर्मा ईशान चौधरी रॉबिन कपूर सचिन पारुल राणा पारुल त्यागी डॉ वरुणा गुप्ता, ईशा गुप्ता, राजीव अरोड़ा, रवींद्र नाथ खेर सुषमा जैन
कामिनी गर्ग, इशिका बंसल भव्य चौहान संदीप गर्ग नैना गर्ग देव शर्मा पायल नैन आदि।
Comments
Post a Comment