नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बैंक नोएडा द्वारा छमाही बैठक आयोजित



समीक्षा न्यूज 

नोएडा। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बैंक नोएडा द्वारा बैंक ऑफ इंडिया, स्टाफ प्रशिक्षण महाविद्यालय नोएडा में नराकास की छमाही बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० छबिल कुमार मेहेर, उप-निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, उत्तर-2, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार नराकास (बैंक) नोएडा के अध्यक्ष एवं बैंक ऑफ इंडिया, स्टाफ प्रशिक्षण महाविद्यालय नोएडा के प्राचार्य श्री अनिमेष बरुआ तथा बैंक ऑफ इंडिया, प्रधान कार्यालय की सहायक महाप्रबंधक सुश्री मऊ मैत्रा उपस्थितथे। बैंक ऑफ इंडिया, स्टाफ प्रशिक्षण महाविद्यालय नोएडा के प्राचार्य एवं उपमहाप्रबंधक एवं नराकास (बैंक)नोएडा के अध्यक्ष श्री अनिमेष बरुआ ने मुख्य अतिथि डॉ० छबिल कुमार मेहेर,विशिष्ट अतिथि सुश्री मऊ मैत्रा,सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों एवं अन्य सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया।   




नराकास (बैंक) नोएडा के अध्यक्ष श्री अनिमेष बरुआ ने अपने संबोधन में डॉ० छबिल कुमार मेहेर का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आगमन से उपस्थित कार्यालयों के प्रतिनिधियों को विशेष प्रोत्साहन मिला है तथा इससे प्रत्येक कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन की गति और तीव्र होगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत सरकार,गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, उत्तर-2 के उप-निदेशक डॉ० छबिल कुमार मेहेर नेसम्बोधन में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शीर्ष नेतृत्व ने हिंदी और भारतीय भाषाओं को बहुत बढ़ावा दिया है। भारतीय भाषाओं का यह 'अमृतकाल' है। उन्‍होंने कहा कि लोगों में भाषा को लेकर हीनता का भाव खत्म हो रहा है। आज भारत सरकार के सभी कार्यक्रमों में हिंदी का बोलबाला है।



इस आयोजन में मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा नराकास (बैंक) नोएडा द्वारा कार्यालय प्रयोग हेतु टिप्पणियों के कैलेंडर का विमोचन किया गयातथा वर्ष 2022-23 के लिए नोएडा राजभाषा शील्ड प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ० छबिल कुमार मेहेरने अपने सम्बोधन में नराकास (बैंक) नोएडा के संयोजक के रूप में बैंक ऑफ इंडिया, स्टाफ प्रशिक्षण महाविद्यालय नोएडा की गतिविधियों के प्रति संतुष्टि जताई गई।कार्यक्रम का संचालन नराकास बैंक नोएडा की सदस्य सचिव श्रीमती पूजा बडोला द्वारा किया गया। 

Comments