योग से तन-मन दोनों स्वस्थ व प्रफुल्लित रहता है: प्रीति अभिनव जैन




समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। बुद्धवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वार्ड नम्बर 99, वैभवखण्ड, इंदिरापुरम स्थित वैभव पार्क में विशाल योग शिविर का आयोजन प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक और विंडसर पार्क में प्रातः 6:00 से 7:00 बजे तक किया गया। इस मौके पर एकत्रित हुए लोगों को सुप्रसिद्ध आई वाई ओ अंतरराष्ट्रीय योग संगठन  से योग आचार्या श्रीमती नीलिमा जैन, इंटरनेशनल योग गुरु, आयुष मंत्रालय व मुख्य परीक्षक, आयुष मंत्रालय वाईसीबी ने योगाभ्यास करवाया।

योगाभ्यास का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रीति जैन एवं पूर्व पार्षद अभिनव जैन ने संयुक्त रूप से लोगों से कहा कि आप अपने बेहतर स्वास्थ्य अभ्यास और संतुलित दिनचर्या के निमित्त नियमित योग करें। इससे तन-मन दोनों स्वस्थ और प्रफुल्लित रहता है। उन्होंने कहा कि योग मानव समुदाय के लिए भारतीय सभ्यता व संस्कृति का बरदान है। इसलिए इस गौरवशाली पल/क्षण को जीते हुए राष्ट्र के सांस्कृतिक उन्नयन में अपनी अहम भागीदारी जताने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी के आह्वान पर हमलोग यहां पर जुटे हुए हैं। आज हमलोग कुछ न कुछ नया अवश्य सीखेंगे, जो हमारी जिंदगी में वर्षपर्यंत काम आएगा।

इस मौके पर पूर्व पार्षद अभिनव जैन, आरके आनंद, सर्वसुख आचार्य, असीम जायसवाल, शिव प्रताप, राजन कुमार, दर्शन कुमार जुनेजा, प्रशांत ठाकुर, गौरव गुप्ता, पृथ्वीराज, शिव कुमार शर्मा, नीतू, रजनी, शारदा, जानकी, निगम, प्रभा हांडे निगम, जुनेजा, शिवकुमार, रजनी, संजय गुप्ता आदि बहुत से व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में लगभाग 100 लोग उपस्थित रहे।

Comments